Riddle Go! में आपका स्वागत है। इस दिमागी पहेली का शीर्षक है "गोलियों को खाने का समय"। यह पहेली काफी मजेदार और ज्ञानवर्धक है। इस पहेली को पढ़कर आप जरूर कहेंगे कि यह पहेली बहुत ही अच्छी है। दरअसल इस पहेली में आपको हर आधे घंटे में तीन टैबलेट खाना है तो उसे खाने में कितना समय लगेगा। इसी के आधार पर यह पहेली आधारित है।

तो लिए इस पहेली को पढ़ते हैं और इसका उत्तर जानने का प्रयास करते हैं। पहेली काफी मजेदार और दिमाग को बढ़ाने वाली है।