Riddle Go! में आपका स्वागत है। इस दिमागी पहेली का शीर्षक है "शरद ऋतु के तीन पौधे"। इस दिमागी पहेली में तीन पौधों में से दो पौधों को सर्दी के महीने में बाहर रख दिया जाता है परंतु एक पौधा सर्दी में नहीं रहता है, वह घर में रहता है। इस पौधे की पहचान करनी है। यह काफी तार्किक प्रश्न है, अगर आप दिमाग लगाएंगे तो उत्तर आपको आसानी से मिल जाएगा। परंतु अगर आप दिमाग नहीं लगाएंगे तो उत्तर ढूंढने में आप असमर्थ हो जाएंगे। आइये इस दिमाग घुमा देने वाली पहले को पढ़ते हैं।